Posts

आपके अपने आचार्य

*आज का पंचांग और राशिफल* ------------------- 20-दिसम्बर-2022 वार:-मंगलवार  तिथि:-12द्धादशी24:45 माह:-पौष पक्ष:-कृष्णपक्ष विक्रम सम्वंत:-2079 शक सम्वंत:-1944 नक्षत्र:-स्वाती09:54 योग:-सुकर्मा24:39 करण:-कौलव13:45 चन्द्रमा:-तुला26:57/वृश्चिक  सूर्योदय:-07:18 सूर्यास्त:-17:38 दिशाशूल:-उत्तर निवारण उपाय:-तिल का सेवन ऋतु:-हेमंत-शिशिर गुलिक काल:-12:25से13:45 राहूकाल:-15:05से16:25 अभीजित:-12:03से12:46 ____________ मेष (चु,चे,चो,ला,लि,लु,ले,लो,अ):-दांपत्य जीवन मधुर होगा। विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। कुछ भ्रम की स्थिति आज आपके कार्यक्षेत्र में आने की संभावना है, लेकिन फिर भी आप अपने कार्यक्षेत्र में काफी अच्छे तरीके से कार्य करेंगे। दूसरों के उकसावे अथवा बहकावे में न आएं। आज रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ नया करने की सोचेंगे। इससे आपकी मानसिक और शारीरिक थकान दूर होगी और एक नई ऊर्जा का प्रभाव अपने अंदर महसूस करेंगे।  वृषभ(इ,उ,ए,ओ,वा,वि,वु,वे,वो) :-आशावादी रहकर अपने रुके हुए कार्यों को गति प्रदान करें। यह आपके कार्य क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा। परिवारिक सदस्यों के स...
Recent posts