Skip to main content

आपके अपने आचार्य

*आज का पंचांग और राशिफल*
-------------------
20-दिसम्बर-2022
वार:-मंगलवार 
तिथि:-12द्धादशी24:45
माह:-पौष
पक्ष:-कृष्णपक्ष
विक्रम सम्वंत:-2079
शक सम्वंत:-1944
नक्षत्र:-स्वाती09:54
योग:-सुकर्मा24:39
करण:-कौलव13:45
चन्द्रमा:-तुला26:57/वृश्चिक 
सूर्योदय:-07:18
सूर्यास्त:-17:38
दिशाशूल:-उत्तर
निवारण उपाय:-तिल का सेवन
ऋतु:-हेमंत-शिशिर
गुलिक काल:-12:25से13:45
राहूकाल:-15:05से16:25
अभीजित:-12:03से12:46
____________

मेष (चु,चे,चो,ला,लि,लु,ले,लो,अ):-दांपत्य जीवन मधुर होगा। विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। कुछ भ्रम की स्थिति आज आपके कार्यक्षेत्र में आने की संभावना है, लेकिन फिर भी आप अपने कार्यक्षेत्र में काफी अच्छे तरीके से कार्य करेंगे। दूसरों के उकसावे अथवा बहकावे में न आएं। आज रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ नया करने की सोचेंगे। इससे आपकी मानसिक और शारीरिक थकान दूर होगी और एक नई ऊर्जा का प्रभाव अपने अंदर महसूस करेंगे। 

वृषभ(इ,उ,ए,ओ,वा,वि,वु,वे,वो) :-आशावादी रहकर अपने रुके हुए कार्यों को गति प्रदान करें। यह आपके कार्य क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा। परिवारिक सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। छोटी-छोटी समस्याओं को सूझबूझ से सुलझाने की कोशिश करें। लोगों के नकारात्मक व्यवहार से आप चिंतित होंगे। अकारण ही मन में उदासी जैसी स्थिति महसूस हो सकती हैं। माता की सेहत को लेकर दिमागी परेशानी रहेगी।

मिथुन (का,कि,कु,घ,ङ,छ, के,को,हा):-संतान को लेकर चिंतित रहेंगे, बहस और झगड़े से बचने की कोशिश करें। शेयर, सट्टा, कमोडिटी आदी का काम करने वालों को आर्थिक नुक़सान होने के योग हैं। खुद में कुछ बदलाव ला कर आप अपने आपको बेहतरीन और मजबूत बनाएंगे। किसी के साथ टकराव इस समय आपके हित में नहीं है, यह आपको तनाव और उपेक्षा ही प्रदान करेगा। अनावश्यक यात्रा करने से परहेज रखें।

कर्क (हि,हु,हे,हो,डा,डि,डु,डे,डो) :- आप इस बात पर चिंतित रहेंगे कि आपके सभी के साथ संबंधों में गिरावट आ रही है। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रिश्ते में मजबूती आए इसका प्रयास करें। आप जॉब को लेकर भी असंतुष्टी महसूस करेंगे। कोई जटिल समस्या सुलझाने में भी आप सफल हो सकते हैं। पैसे की तंगी को लेकर चिंतित रह सकते हैं। फंसा हुआ धन आने की संभावना अभी नहीं है। फालतू के कार्यों में व्यस्त रहने से बचें। आज अगर आप लक्ष्य बनाकर चलते हैं तो काफी समय से लंबित कार्य शीघ्रता से पूरे हो सकते हैं। जिससे आप अत्यधिक शांति महसूस करेंगे।

सिंह (मा,मि,मु,मे,मो,टा,टि, टु,टे) :-आपके लिए आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आप कोशिश करेंगे कि सभी कामों को छोड़कर घर वालों के साथ वक्त बिताया जाए। मतलबी और मौकापरस्त मित्रों का साथ आपके अंदर नकारात्मकता पैदा करेगा। मतलब परस्त लोगों को इग्नोर करने का प्रयास करें। दांपत्य जीवन कुछ उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा और जो लोग किसी से प्रेम करते हैं, उन्हें अपने रिश्ते को संभालने का प्रयास करना चाहिए।

कन्या (टो,पा,पि,पु,ष,ण,ठ, पे,पो):-आज का दिन आपके लिए बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ रहेगा। किसी भी प्रकार का निवेश करते समय समझदारी से काम लेना होगा। धन प्राप्ति में अभी कुछ रुकावटें सामने आ सकती हैं। पुराने मित्रों से मेलजोल पुरानी यादों को ताजा करने वाला साबित होगा। आज के दिन खानपान में सावधानी रखें। मन में भावुकता रहेगी। आप जॉब को लेकर भी असंतुष्टी महसूस करेंगे। कोई जटिल समस्या सुलझाने में भी आप सफल हो सकते हैं। अगर किसी से अपने मन की बात करना चाहते है तो आज का दिन बहुत अच्छा है। 

तुला (रा,रि,रु,रे,रो,ता,ति, तु,ते):- आज के दिन भाग्य आपका साथ देगा। आप अपने अंदर ऊर्जा महसूस करेंगे। शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। आपके खास प्रियजन आपको अनदेखा कर सकते हैं। मन में भावुकता रहेगी। आप अपने स्पष्ट विचारों से अपने परिवार जनों को संतुष्ट करेंगे। आज आपको धन प्राप्ति के योग बनेंगे।

वृश्चिक (तो,ना,नि,नु,ने,नो, या,यि,यु):-आज आप अपने पसंद की वस्तु की खरीदारी करेंगे। जिससे आपके मन में खुशी और रोमांच रहेगा। छोटी-छोटी खुशियों को इकट्ठा करने की कोशिश करें। पुराने मित्रों से बातचीत करके मन को सुकून मिलेगा। किसी दूसरे की गलती का खामियाजा आप को भुगतना पड़ सकता है। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी ना दिखाएं।

धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-आज आपको कोई भी फैसला लेने से पहले बहुत सोच विचार करना चाहिए, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय भविष्य में परेशानी खड़ी करेगा। वाहन चलाते समय सचेत रहें। आपके द्वारा किसी को चोट भी लग सकती है। रिश्तों को निभाने के मामले में आप सबसे बेहतर माने जाएंगे। इस खूबी को समय के साथ और बेहतर बनाएं। 

मकर (भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-किसी भी प्रकार की वहम की स्थिति से बचें। गोपनीय बातें किसी से शेयर न करें। आपका ध्यान पारिवारिक मामलों पर रहेगा। इससे कुछ रूटीन के काम भी प्रभावित हो जाएंगे। किसी की मदद करने का मौका मिलेगा और उससे आपको संतुष्टि मिलेगी। विवाह योग्य लोगों के संजोग बन सकते हैं। रिश्ते को पक्का करते समय जल्दबाजी ना दिखाएं।

कुम्भ(गु,गे,गो,सा,सि,सु,से,सो,दा):-आप नौकरी या व्यापार से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं। आज आप अधिक संवेदनशील और भावनात्मक होंगे। किसी भी बात से आपका मन दुखी हो सकता है एवं आपकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। आपको धन लाभ हो सकता है लेकिन शेयर मार्केट में निवेश करने से परहेज रखें।

मीन(दि,दु,थ,झ,ञ,दे,दो,चा,चि):-जीवन के सभी क्षेत्रों के प्रति गंभीरता रहेगी। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में दिनभर का समय गुजरते देर नहीं लगेगी। वरिष्ठ अधिकारी एवं सहकर्मियों का सहयोग मिलता रहेगा। काफी समय से अटके हुए काम भी एकाएक ही पूरे हो जाएंगे। किसी कानूनी विवाद या मुकदमे की जीत भी आपके लिए खुशी का एक कारण होगी। 

*आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।*

*आपके अपने आचार्य *
*नवल शुक्ल "ज्योतिष प्रवर"*
*हंसपुरम आवास विकास कालोनी नौबस्ता कानपुर *
Whatsapp: ९३०५३३१८३९

Comments